Img 20210307 Wa0022

कर्मवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

खलारी : खलारी सीसीएल एनके एरिया की ओर से शनिवार को डकरा वीआईपी सभागार में कर्मवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद उपस्थित थे। समारोह में सर्व प्रथम सीआइसेफ के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद चुरी रेस्क्यू के टीम के द्वारा मार्च पास्ट कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया । उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमडी पीएम प्रसाद ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुके तथा शाल ओठा कर किया गया। स्वागत भाषण सी एल के महाप्रबंधक एवं संजय कुमार के द्वारा किया गया।

यह समारोह चुरी भूमिगत खदान में आगलगी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल कर्मचारी, अधिकारी, मजदूरो के बेहतर कार्य को करने लेकर किया गया। इस कार्यक्रम में रेस्क्यू कार्य में लगें टीम को सम्मानित कर उनका मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर किया। मौके में मुख्य अतिथि बतौर सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद उपस्थित थे। सीएमडी पीएम प्रसाद कहा कि रेस्क्यू टीम खदान में आग बुझाने में रात दिन एक कर सफलता पाई है। यह कार्य काफी सराहनीय तथा उत्कृष्ट रहा।

समारोह में 16 रेस्क्यू टीम सम्मानित किया गया जिसमें हजारीबाग, रामगढ़, पिपरवार, मगध, आम्रपाली, बी एंड के, राजहरा, रजरप्पा, बरकासायल,कथारा, अरगड्डा, एमआरएस चुरी,ढोरी एनके, कुजू नाम शामिल है।वहीं एनके प्रबंधन के दिशानिर्देशानुसार और भी यूनियन प्रतिनिधि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों का माईनस के रीओपन करने में सराहनीय योगदान बताया। उन्होंने ने कहा कि कोरोना काल के विषम परिस्थितियो में एकजुट होकर इस समस्या का समाधान करना ही सीसीएल के परिवार की पहचान है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर चुरी से उत्पादन शुरू हो जाएगा। कोयला उत्पादन लक्ष्य को श्रमवीर अपनी लगन और मेहनत के बदौलत हासिल करने में प्रयासरत हैं। कार्यक्रम को पी रंगनाथेश्वर, सुमित कुमार सिन्हा,बीके श्रीवास्तव, राजीव सिन्हा, एनके जीएम संजय कुमार आदि अधिकारियों ने संबोधित कर रेस्क्यू के सभी टीम को बधाई दिया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन कमलेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक केडी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीएम के के सिन्हा , एके ओझा, मनोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, एनआर शाह,आर आर शर्मा, के डी प्रसाद, आरएस ग्रीन, मनीष कुमार, हरि शंकर सिंह, ललन सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह, विनय सिंह मानकी,ध्वाजा राम धोबी ,डी पी सिंह, अमर भूषण सिंह, गोल्डन यादव, सुनील सिंह, के साथ काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

खलारी, मो मुमताज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via