IMG 20210527 WA0021

मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी समेत कई अन्य सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन.

गिरीडीह : झारखंड के जाने-माने वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी समेत कई अन्य सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (AIPF) के आह्वान पर बगोदर में बस पड़ाव बगोदर, करम्बा और मुंडरो में ए आई पी एफ, आइसा, इंकलाबी नौजवान सभा और कारवां टीम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोविड गाइड लाइन के तहत बगोदर बस पड़ाव में आयोजित प्रदर्शन में बोलते बगोदर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि महीनों से झारखंड के वरिष्ठ मानवधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के जेल में बंद हैं। कोरोना काल मे उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है लिहाजा उन्हें बचाने के लिए अविलंब रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने मौजूदा केंद्र की सरकार द्वारा जल- -जंगल- जमीन और जीविका के अधिकार के लिए और शोषितों-वंचितों के आवाज उठानेवाले फादर स्टेन स्वामी,गौतम नवलखा,सुधा भारद्वाज,आनंद तेतुलतुमड़े,उमर खालिद जैसे कई अन्य मानवाधिकार -सामाजिक कार्यकर्ताओं को यूएपीए के तहत जेलों में बंद कर रखा है।उन्होंने झारखंड सरकार के हेमंत सोरेन सरकार से फादर स्टेन स्वामी की जल्द रिहाई के लिए पहल करने का अनुरोध किया है।

इस कार्यक्रम में माले प्रखण्ड सचिव पवन महतो,इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,इनौस जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो,आइसा राष्ट्रीय पार्षद विभा पुष्पा दीप, कारवां टीम संयोजक बासुदेव कुमार विद्यार्थी, पूरन चंद्र महतो, कारूलाल महतो, हेमलाल,जागेश्वर, नारायण, रोहित, प्रदीप, विवेक, धंनजय, हीरालाल, संदीप,मनोज, दिवाकर, बिनोद, देवेंद्र, गिरधारी टेकलाल महतो, डिलो महतो समेत कई अन्य शमित थे।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend