20201016 184319

स्टेन स्वामी की रिहाई को लेकर पांच दिवसीय अनशन समाप्त.

Team Drishti,

रांची : महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगावं हिंसा मामले में स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों का पांच दिवसीय अनशन समाप्त हो गया है. बिरसा समाधि स्थल में प्रेस को जानकारी देते हुए  सामाजिक कार्यकर्ता आलोका कुजूर ने बताया कि, शनिवार 17 अक्टूबर को रांची को ज़िला स्कूल मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा. कार्यक्रम को कांग्रेस और झामुमो समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है. मार्च के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. अलोका कुजूर ने बताया कि, स्टैंड विद स्टेन को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है. उन्होने कहा कि हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि, महाराष्ट्र सरकार से बातचीत कर स्टेन स्वामी की रिहाई का रास्ता निकाला जाए.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की ने कहा कि, देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है. एनआईए केंद्र सरकार के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने में लगी है. देशभर में हक़ की आवाज़ उठाने वालों की गिरफ्तारी हो रही है, उन्होने कहा कि राज्य के किसी भी थाने में स्टेन स्वामी के खिलाफ माओवादियों से संबंध की कोई शिकायत दर्ज नहीं है. दिल्ली और मुंबई में बैठे लोग स्टेन स्वामी पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला ने कहा कि, स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी मानवाधिकार का हनन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via