2 65

झारखण्ड के लिए खुश खबरि राज्ये में कोरोना मरीजों की संख्या की लगातार गिरावट

झारखंड कोरोना का प्रकोप और कम होता दिख रहा है. रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है. सोमवार को 24 घंटे में विभिन्न जिलों में 14 संक्रमित मिले हैं. अच्छी बात यह है कि राज्य के 17 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में 20 से कम संक्रमित मिले हैं. इससे पहले रविवार को 24 घंटे में 19 संक्रमित मिले थे.download 2 1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सोमवार को जिन सात जिलों में संक्रमित मिले हैं, उनमें रांची-5, बोकारो-2, देवघर-2, धनबाद-1, खूंटी-1, रामगढ़-2 व साहिबगंज-1 शामिल हैं. इसके साथ ही सोमवार को 23 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 347406 तक पहुंच गई है. इनमें 342074 लोग कोरोना को मात चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना से अब तक कुल 5130 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि पिछले चार दिनों से राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 202 हो गई है. इनमें सबसे अधिक 52 सक्रिय मरीज राजधानी रांची में हैं. इसके बाद धनबाद-23, देवघर-16, पूर्वी सिंहभूम-14, कोडरमा-19 व रामगढ़ में 11 हैं. जाहिर है इसके अलावा 18 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या दस से कम पहुंच चुकी है.

इसे भी पढ़े :-

गोल्ड मेडलिस्ट नीरा चोपड़ा का सामान समारोह

Share via
Send this to a friend