गुमला के सदर हॉस्पिटल में एक सख्स शराब लेकर पंहुचा
झारखंड के गुमला जिले में एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स अस्पताल शराब लेकर पहुंचा और जमकर शराब पार्टी की. वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने इसकी शिकायत नर्स से की. नर्स ने गार्ड को बुलाया और शख्स को बाहर निकाला. इस मामले की सूचना सदर थाना को दी गई.जिसके बाद पुलिस जांच शुरू की. पुलिस मरीज और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है
इसे भी पढ़े:-
वहीं वार्ड में शराब लेकर पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को ठीक से न खाना मिल रहा है. और ना ही सही तरीके के देखभाल हो रही है. अस्पताल में भर्ती मरीज को शराब पीने इच्छा हुई तो वो शराब लेकर पहुंचा था.
इस मामले में नर्स ने बताया कि अस्पताल में एक अज्ञात को भर्ती कराया गया है. जिसे काफी चोट लगी है. उसका इलाज किया जा रहा है. समय पर दवाई और भोजन दी जा रही है. देखभाल नहीं करने संबंधित सभी आरोप झूठे हैं.
इसे भी पढ़े :-
बिहार में गंगा के जल अस्तर बढ़ जाने के कारण लोगो को अपने घर छोड़ कर मजबूरन प्लान करना पड रहा है
सिविल सर्जन राजीव कश्यप बताया कि सदर अस्पताल में शराब पार्टी करने का मामला आया है. इस मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल से जुड़ा कोई शख्स इसमें शामिल पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई होगी .