WhatsApp Image 2021 11 24 at 6.48.45 PM

सभी हिन्दू संगठनों ने सुभाष चौक रामगढ़ ,हिन्दुओं के हो रहे धर्म परिवर्तन के विरुद्ध एकदिवसीय धरना दिया।

आज दिनांक 24/11/2021 को हिन्दू एकता मंच के बैनर तले रामगढ़ जिले के सभी हिन्दू संगठनों ने सुभाष चौक रामगढ़ में कुज्जु ओ. पी. प्रभारी व हिन्दुओं के हो रहे धर्म परिवर्तन के विरुद्ध एकदिवसीय धरना दिया, धरना में हिन्दू रक्षा दल, हिन्दू समाज पार्टी, दुर्गा वाहिनी सेना, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, हिन्दू जागरण मंच के प्रतिनिधि मौजूद थे, प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए छोटू वर्मा ने कहा की कुज्जु ओपीप्रभारी ने तानाशाही कर पीड़ित के आवेदन पर कार्यवाही नहीं किया और दोषी व्यक्तियों को छोड़ दिया जो की निंदनीय है.. अगर दोषियों पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो आगे आंदोलन और तेज़ किया जायेगा! संबोधित करते हुए हिन्दू समाज पार्टी के नेता दीपक सिसोदिया ने कहा की कुज्जु ओपीप्रभारी ने संविधान और क़ानून का मज़ाक बना दिया है,जिस प्रकार उन्होंने प्रेस में बयान दे दिया की मांडू इंस्पेक्टर व रामगढ़ SDPO ने जांच कर पाया की यह धर्मान्तरण का मामला नहीं है! दरअसल ये जांच हुई हीं नहीं ये मैं साबित कर सकता हूँ, ऐसे झूठे प्रभारी का निलंबन जल्द से जल्द होना चाहिए एवं छोड़े गए अपराधियों को प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जल्द जल्द जेल भेजा जाना चाहिए!

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

वही मौक़े पर उपस्थित हिन्दू रक्षा दल के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा की धरामांतरण जिले में हर हाल में रुकेगा चाहे वो पुलिस रोके या हिन्दू संगठन, क्यूंकि अपराध रोकना हर किसी का कर्तव्य है, प्रशासन व पुलिस जल्द संज्ञान लेकर कार्यवाई करे, इसके साथ हीं ये भी कहा की ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा ज़ब तक कुज्जु ओपी प्रभारी कार्यवाई नहीं करते, अगर पुलिस प्रशासन संज्ञान नहीं ले रही है कुज्जु ओपी प्रभारी को अविलम्ब निलंबित किया जाना चाहिए ! हिन्दू संगठनों के द्वारा ये भी कहा गया की अगर धर्मातरण के विरुद्ध कार्यवाई नहीं की गई तथा रामगढ़ जिले में हिन्दुओं के धर्मनांतरण कराने वाले पर प्रशासन कार्यवाई कर जेल नहीं भेजती है तो आगे और तीव्र आंदोलन को बाध्य होंगे …
वही अनामिका श्रीवास्तव ने कहा की कुज्जु ओपी प्रभारी द्वारा हिन्दुओं के धर्मान्तरण पर जो निराशाजनक आचरण किया जा रहा उससे ये प्रतीत होता है की प्रशासन एवं राज्य सरकार पूरी तरह से हिन्दू विरोधी है, अगर दोषियों पर उचित कार्यवाई नहीं हुई और कुज्जु ओपी प्रभारी को निलंबित नहीं किया गया तो पुरे रामगढ़ जिले में हिन्दू उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे…

इन्हे भी पढ़े :- राजपाल से मिलने के बाद क्या बोले अमिताभ चौधरी ?

धरने पर दीपक सिसोदिया, दीपक मिश्रा, कान्तेश्वर मिश्रा, अनामिका श्रीवास्तव, आकाश कुमार, नीतीश कुमार, जितेंद्र मुंड,कन्हैया रविदास, राजीव कुमार प्रधान, विशाल यादव, रामप्रसाद मुखर्जी, राहुल कुमार, जय सिंह, बिनोद कुमार, राहुल कुमार सिंह, गणेश सिंह, शंभू सिंह, अमित यादव, दीपक भारती,शंकर यादव, पब्बि कुमार, शंकर कुमार, लगन महतो, बृजेश कुमार सिन्हा, मिथिलेश महतो, ओम प्रकाश महतो, प्रकाश भारती,रामाशीष प्रजापति, विक्की बाबा, चंदन कुमार सिंह, किशोर गिरी, संतोष गोस्वामी, महेंद्र दूबे, गौतम गिरी आदि लोग उपस्थित थे I

इन्हे भी पढ़े :- फिर से लौट आया गैंग्स ऑफ वासेपुर,धनबाद के वासेपुर में अपराधियों ने डॉन के बेटे के सहयोगी को मारी 4 गोली.

Share via
Send this to a friend