24.11.2021 18.23.42 Rec

राजपाल से मिलने के बाद क्या बोले अमिताभ चौधरी ?

7वी से 10वीं जेपीएससी परीक्षा में JPSC के अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए कथित धांधली का आरोप और मंगलवार को हुए लाठीचार्ज के बाद आज बुधवार 24 नवंबर को राजभवन ने आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को मिलने के लिए तलब किया गया था . माननीय राज्यपाल रमेश बैस से मिलने के पश्चात जब आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बाहर आए, तब सभी पत्रकारों ने उनसे तरह तरह के कई सवाल पूछे. उनसब में से कुछ सवाल इस प्रकार है :-
पहला सवाल ;- “क्या परीक्षा में कोई धांधली हुई है”,
दूसरा सवाल :-“क्या पीटी परीक्षा रद्द हो जाएगी.
तीसरा सवाल :- “क्या परीक्षा में जो अभियार्थी सीरियल नंबर से पास हुए है उनकी जाँच होगी ? ”
खैर ,किन्ही भी सवालों के जवाब देने से अमिताभ चौधरी हमेशा बचते रहे. चौधरी ने केवल इतना ही कहा कि “आप लोग निश्चिंत रहिए, कल वेबसाइट देख लीजिएगा.” ऐसा कायष लगाया जा रहा है कि आयोग 7वीं से 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दे.

इन्हे भी पढ़े :- फिर से लौट आया गैंग्स ऑफ वासेपुर,धनबाद के वासेपुर में अपराधियों ने डॉन के बेटे के सहयोगी को मारी 4 गोली.

JPSC 7वीं से लेकर 10वीं की प्रारंभिक परीक्षा में उठ रहे कथित अनियमितताओं को लेकर राज्यपाल श्री बैस ने आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से सरे विषयो के बारे में जानकारी ली. पत्रकारों ने जब अंदर हुई बातचीत के बरते में पूछा तो चौधरी ने सवाल पर यह कहा कि राज्यपाल से हुई बातों को वे सार्वजनिक तौर पर कैसे कह सकते हैं.

इन्हे भी पढ़े :-भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ खोलेगी मोर्चा ! 25 नवंबर को कार्यकर्ता राज्य भर के पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभिवान चलायेंग, और 27 नवंबर को प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा

ज्ञात हो कि मंगलवार को आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी मैदान की बापू वाटिका से जेपीएससी मुख्यालय तक न्याय गुहार मार्च निकाला था,जिसके बाद ही पुलिस प्रशाशन बल के साथ अभ्यर्थियों की कहा सुनी हुई जिससे की अखरोसित पुलिस बल ने अभियर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था. जिसमे की बीजेपी के दो विधायक भानु प्रताप शाही और नवीन जयसवाल सहित आजसू विधायक लंबोदर महतो उपस्थित थे जिससे की विधायक महोदय को भी लाठियों का स्वाद चखना पड़ा . बाद में भाजपा के विधायकों के नेतृत्व में JPSC के अभ्यर्थियों सहित 11 लोग प्रशासन की मिली इजाजत के बाद अध्यक्ष चैधरी से मिले थे. मुलाकात कर सभी JPSC अभ्यर्थियों ने अपनी अपनी बात एक एक कर के चौधरी के सामने रखी थी. साथ ही पुलिस बल द्वारा किये गये लाठीचार्ज की भी विरोद जताते हुए इसका भी विरोद किया था. अभ्यर्थियों की साडी बातें सुनने के पश्चात चौधरी ने 4 दिनों के भीतर ही फैसला लेने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी शांत बैठे है। .

इन्हे भी पढ़े :-विधान सभा से आए आदेश को भी नज़रअंदाज़ कर देते है अरगोड़ा अंचल अधिकारी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via