भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ खोलेगी मोर्चा ! 25 नवंबर को कार्यकर्ता राज्य भर के पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभिवान चलायेंग, और 27 नवंबर को प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा

भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. पार्ट पंचायत चुनाव में देरै, रोजगार पेट्रोल-डीजल में बैट कम करने, विधि-व्यवस्था के मुद्दे प सडक पर उत्तेगी. 25 नवंबर को कार्यकर्ता राज्य भर के पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभिवान चलायेंग. पंचायत चुनाव में हो रही देरी के खिलाफ 27 नवंबर को प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा. मंगलवार को प्रदेश का॑समिति की हुई बैठक में पार्ट नेसंगठन से लेकर आवी कार्ययेजना पर चचा की. बैठक में प्रभार व राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया मौजूद थे. जबकि केंद्री मंत्री अर्जुन मुंडा कोलकाता से ऑनलाइन जुड़े।

इन्हे भी पढ़े :- विधान सभा से आए आदेश को भी नज़रअंदाज़ कर देते है अरगोड़ा अंचल अधिकारी ?

महामंत्री बालपुकुंद सहायने फाकररों को कार्वसमिति मे लिये गयेनिरयों की जानकारी वे. बतावा कि बैठक में केंद्र सरकार के विकास कार्य और नीतियों को लेकर खुशी जतायी गयी. कार्यसमिति ने वतमान सरकार को हर मोर्चे पर विफल बतावा. बैठक में प्रभाग के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अनपूर्ण देवी, प्रदेश अध्यक्षदीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मराडी, पर्व मुख्यमंत्री खुबर दास, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ना नाथत्रिपाठी, संगठनमहामंत्री धर्मल, समीर उरांव, आशा लकड़ा, सांसद सुनील सिंह, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, केवर हाजरा, अपर्णा सेन गुप्ता च अन्यमौजूद थे.

इन्हे भी पढ़े :- 18 दिसंबर को झामुमो का 12 वा महाधिवेशन रांची में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via