indian oil kZz

21 दिसंबर को रांची सहित पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप रहेगा बंद !

रांची. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (जेपीडीए) ने 21 दिसंबर को रांची सहित पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. एसेसिएशन डीजल पर बैट की दरों को कम करने और सरकारी बकाया राशि के भुगतान की मांग कर रहा है. रविवार को बिस्सा चौक स्थित झं्स्थ पेट्रोल पंप पर जेपीडीए और साउथ छोटानागाएर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- एच्इसी प्रबंधन कर्मी फिर लौटे हड़ताल पर, वेतन नहीं, तो काम नहीं का नारा फिर से हुआ बुलंद !

एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि झारखंड में हर दिन लगभग 21.42 लाख लीटर पेट्रोल और 37.37 लाख लीटर डीजल की बिक्री होती है. ऐसे में इस हड़ताल से राज्य सरकार को राजस्व के रूप में लगभग 10.5 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

Share via
Send this to a friend