जमशेदपुर में पेड़ से झूलता मिला नाबालिक (minor) का शव
Team drishti now जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कोचाकोली में जब कोचाकुली के रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग (minor) का शव स्थानीय लोगों ने पेड़ से झूलता दिखाई दिया ।
गुस्से में गजराज, रामगढ़ के कई प्रखंड में आतंक , चटाक गांव में एक युवक को मार डाला (ELEPHANT TERROR )
जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जहां पुलिस (police)शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। घटना बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय (subject)बना हुआ है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी सूचना
परिजनों ने बताया कि राहुल पूर्ति बुधवार रात करीब 7 बजे घर से निकला और लौटकर नहीं आया।
खूंटी पुलिस ने जारी की इनामी PLFI नक्सलियों की लिस्ट
परिजनों ने आसपास खोजबीन की पर कुछ नहीं पता चल पाया जिसके बाद सुबह स्थानीय लोगों ने परिजनों को राहुल का शव पेड़ से लटके होने की सूचना दी।
हाईकोर्ट (High Court)ने प्रमोशन पर लगी रोक हटायी, कहा- सरकार द्वारा पिक एंड चूज नहीं किया जा सकता
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं परसुडीह पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। इस पर जानकारी देते हुए पिता संजय पूर्ति ने बताया कि उनका पुत्र राहुल पूर्ति कुछ काम नहीं करता था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (NARENDRA MODI )की सुरक्षा में खूनी खिलवाड़ और साजिश के तार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से जुड़ा है…दीपक प्रकाश
रात के वक्त घर से निकला और लौट के नहीं आया। सुबह शव को पेड़ से झूलता हुआ, उन्होंने पाया। हत्या या आत्महत्या के सवाल पर उनके पिता ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।