MLA मनीष जायसवाल ने रामनवमी(RAMNAVMI) जुलूस में डी जे से गाना बजाने पर लगाये प्रतिबंध को दी झारखण्ड हाईकोर्ट में चुनौती
राज्य सरकार की ओर से रामनवमी (RAMNAVMI) जुलूस में डी जे से गाना बजाने पर लगाये प्रतिबंध को झारखण्ड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है. बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने मामले में याचिका दायर की है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बीजेपी के विधायक (BJP MLA) समरी लाल ने जाती प्रमाण पत्र मामले में हाई कोर्ट में डाली याचिका
जिसमें रामनवमी जुलूस में लगे इस प्रतिबंधको तत्काल हटाने की मांग की गयी है. MLA मनीष जायसवाल ने याचिका के माध्यम से झारखण्ड सरकार के आदेश का निरस्त करने की मांग की है.



