रोपवे हादसे ( ropeway accident) में अब चार से पांच पर्यटको की फंसे होने की खबर , अब तक 45 रेस्कयू
Ropeway Accident
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखण्ड के देओघर में हुए त्रिकूट रोपवे हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 12 पर्यटको को रेस्कयू की खबर है ।KUL मिलकर अब ट्राली में फंसे अब तक 45 लोगों को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक अभी भी 4 से 5 लोग फंसे हुए हैं।
धर्मराज(YAMRAJ ) दशमी व्रत रखने का महत्व
NDRF एयरफोर्स , जिला प्रशासन की तीन लगातार उनलोगो को बचने के प्रयास में लगी है । पिछले तीन दिनों से चल रहा इस रेकियु ऑपरेशन में ITBP , NDRF एयरफोर्स के जवानो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की देश किसी भी खतरे से निबटने से हमेशा तैयार है और यहाँ के जवान हर वक्त नागरिको की सुरक्षा में मौजूद रहते है । इन्हे दृष्टि नाउ की टीम की और से सलाम ।
रोपवे मामले पर झारखंड हाई कोर्ट (High court)ने लिए स्वतः संज्ञान
गौरतलब है की कि त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा रामनवमी के दिन शाम में हुआ था। करीब 60 लोग ऊपर फंसे थे। जिनमें से 12 स्थानीय लोगों को रविवार को ही बचा लिया गया । वही करीब 33 लोगों को सोमवार को बचाया गया। मंगलवार को 12 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया।
लोहरदगा-बोकारो हिंसा और देवघर रोपवे दुर्घटना( ropeway accident) राज्य सरकार की विफलता
दुखद हादसा उस वक्त हुआ जब सोमवार की शाम एयरलिफ्ट के दौरान हेलीकॉप्टर में घुसने से पहले सेफ्टी बेल्ट खुल जाने के कारण एक युवक 860 फीट खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।







