Operation Zindagi Successful

ऑपरेशन जिंदगी  कामयाब  Operation Zindagi successful

ऑपरेशन जिंदगी  कामयाब Operation Zindagi successful

झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद ऑपरेशन  जिंदगी कामयाब रहा है। हलाकि इस दौरान 4 लोगो ने अपनी जान गँवाई है। ।  इस रेस्क्यू ऑपरेशन  47 लोगो को बचा लिया गया। करीब 44 घन्टे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन।ट्रॉली में फंसे 47  लोगो को ऑपरेशन जिंदगी  के द्वारा बचा लिया गया है।

रोपवे हादसे ( ropeway accident) में अब चार से पांच पर्यटको की फंसे होने की खबर , अब तक 45 रेस्कयू

इस ऑपरेशन जिंदगी में सेना,आईटीबीपी, एनडीआरएफ और लोकल पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन 47 लोगो को बचाया गया।
रोपवे मामले पर झारखंड हाई कोर्ट (High court)ने लिए स्वतः संज्ञान

आपको बता दें कि सैलानियों को रेस्क्यू करने के दौरान एयरफोर्स का एक जवान जो ट्रॉली में फंस गया था उसे भी बचा लिया गया है. बता दें कि सोमवार की शाम को जब रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया तब 20 नंबर ट्रॉली में 5 लोगों के साथ एक बच्चा, 19 नंबर ट्रॉली में 2 लोग, 7 नंबर ट्रॉली में भी 2 लोग और 6 नंबर ट्रॉली में 5 लोग फंसे थे.
लोहरदगा-बोकारो हिंसा और देवघर रोपवे दुर्घटना( ropeway accident) राज्य सरकार की विफलता

देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसे के बाद ट्रॉलियों में लटके 48 में से कुल 47  लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया. वायु सेना, आईटीबीपी, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान में लगी थी  बता दें कि सोमवार देर शाम तक सेना के जवान हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे लटककर ट्रॉलियों से एक-एक कर लोगों को निकालने में जुटे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via