इलेक्शन कमीशन के सामने हेमंत खनन पट्टा मामले में साक्ष्य रख कर रांची लौटे दीपक प्रकाश (Deepak prakash)
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ( deepak prakash )आज दिल्ली से लौटे , इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इलेक्शन कमीशन के समक्ष अपनी सारी डिटेल देकर आए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में प्रहरी का काम कर रही है । झारखंड में जो भी कानून को तोड़ेगा या भ्रष्टाचार करेगा उसे डर जरूर होगा । इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि डर उसे होता है जो भ्रष्टाचार करता है जो भ्रष्टाचार नहीं करता उसे किसी बात का डर नहीं होता चाहे किसी का भी नोटिस मिले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गौरतलब है कि दीपक प्रकाश दिल्ली गए हुए थे इस दौरान उन्होंने झारखंड के सियासी हालात पर आलाकमान से चर्चा की साथ ही इलेक्शन कमीशन के सामने पेस हुए और झारखंड में बीजेपी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जो जो आरोप लगाए उन आरोपों में जो कुछ भी साथ था उन्होंने इलेक्शन कमीशन के सामने रखा।
बिजली (electricity) बोर्ड ने टैरिफ 16 से 17 फ़ीसदी बढ़ाने पर दी सहमति
गौरतलब है कि इलेक्शन कमीशन ने हेमंत सोरेन को नोटिस करने के साथ ही प्रदेश बीजेपी को भी नोटिस किया था और कहा था कि जो भी आपने हेमंत सोरेन और उनके परिवार वालों पर आरोप लगाए हैं उनका जो भी उस पर जो भी साक्ष्य है पेश करे।





