रामगढ़ पुलिस (RAMGADH POLICE) ने अरगड्डा क्षेत्र में 15 टन कोयला जप्त किया गया।
(RAMGADH POLICE)
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रामगढ़ : अरगड्डा कोलियरी के पीछे मे अवैध कोयले का खनन वर्षों से चल रहा था जिसकी जानकारी रामगढ़ थाना को मिलने पर आज अचानक छापामारी किया । इस छापामारी में करीब 10 से 12 टन कोयला जप्त किया गया।
पुलिस के द्वारा बताया गया है कि यह अवैध कोयला खनन सीसीएल के क्षेत्र में चल रहा है जो कि काफी समय से चल रहा था आज गुप्त सूचना के आधार पर इस पर छापामारी की गई लगभग 10 से 12 टन कोयला जप्त किया गया। सूत्रों के हवाले से पता चला है क्या कोयला का कारोबार वर्षों से संचालित हो रहा था जिसकी जानकारी रामगढ़ थाना एवं सीसीएल सिक्योरिटी को भी पूर्व जानकारी थी कि वहां अवैध उत्खनन हो रहा है फिर भी सिर्फ कारवाही खानापूर्ति के लिए की जाती थी पुलिस एवं सिक्योरिटी के निष्क्रियता के कारण ही यह कोयले का काला धंधा फल-फूल रहा था ।
इस छापामारी दल में रामगढ़ पुलिस एमसीसीएल सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे







