Arms recover

बूढ़ा पहाड़ में भारी मात्रा में हथियार बरामद (Arms recover)

Arms Recover

पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब भाकपा माओवादी के नक्सली किसी बड़ी घटना का अंजाम देने को लेकर बूढा पहाड़ पर भारी मात्रा में हथियार,गोला बारूद छुपा कर रखे थे । लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार एक टीम गठित कर जिला पुलिस , सीआरपीएफ , कोबरा 203 बटालियन के जवानों के द्वारा बूढा पहाड़ का सर्च अभियान चला कर के हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

चाईबासा में सीरीज में लगे IED केन बम बरामद

गौरतलब है लातेहार जिला , गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ सिमा क्षेत्र पर बसा बूढा पहाड़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। और पुलिस ने बूढा पहाड़ से नक्सलियों की खात्मे को लेकर लगातार अभियान चला रही है। और लगातार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में सफकता भी मिल रही है । वही प्रेस वार्ता कर पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ पर बमों का जखीरा है जैसे-जैसे सूचना मिल रही है अभियान चलाए जा रहे हैं पर नक्सलियों के विरूद्ध सफलता भी हासिल हो रही है।

दोनो हाँथ नही होने के बावजूद पैरा तैराकी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड (Gold)

वही लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान ऑक्टोपस पिछले डेढ़ महीने से बूढ़ा पहाड़ पर चलाया जा रहा है उसी दौरान हमें सूचना मिली थी कि पुलिस को लक्षित करने को लेकर भारी मात्रा में माओवादियों ने आईडी बम तथा हथियार और गोली तैयारी छुपा कर रखा है।

 

उसी सूचना पर संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी की गई जिसमें लगभग 950 राउंड जिंदा कारतूस,अत्याधुनिक एके47 के साथ 16 हथियारतथा सैकड़ों लैंडमाइन बरामद किया गया। साथ ही अभियान तो और भी तेज किया गया । और नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद कारतूस सहित नक्सली समान बरामद किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via