rajganj

Dhanbad News :- धरने पे बैठी प्रेमिका को पुलिस ने जबरन हटाया , महिला थाना को सौंपा

Dhanbad News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Prerna Chourasia

Ranchi  ,Drishti now

प्रेम प्रसंग का नया मामला  निकल कर सामने आया है यह मामला राजगंज के महेशपुर का है| जहां  इस कड़ाके की ठण्ड में प्रेमिका ने प्रेमी के घर सामने धरना दे दिया है| वह पिछले 3 दिन से धरने पे  बैठी हुई थी, तभी मजबूरन राजगंज पुलिस ने प्रेमिका को  बाघमारा के महिला थाना को सौंप दिया | प्रेमिका ने उत्तम ( प्रेमी ) पे यौन  शोषण का भी आरोप लगाया है। इन दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले 4 वर्षो से  चल रहा था ,जिसमे युवक ने शादी करने का वादा किया था। प्रेमिका प्रेमी के घर के बहार बैठी हुई और शादी करने की मांग कर रही है लेकिन उत्तम के परिजन न तो घर का दरवाजा खोल रहे है और न ही लड़की  की कोई बात सुन रहे है |उत्तम भी  घर से फरार है।
प्रेमिका की मदद आस पड़ोस के लोगो ने की उसके लिए अलाव और कुछ गरम कपड़ो का इंतजाम किया, पड़ोसियों ने प्रेमिका को बहुत समझाया लेकिन वो अपने ज़िद पे है |

Share via
Send this to a friend