deepika

Bollywood News :- क्या 5 साल के बाद दीपिका की फिल्म पठान तोड़ेगी उनके ही फिल्म पद्द्मावत की ओपनिंग रिकॉर्ड

Bollywood News

Prerna  Chourasia

Drishti  Now  Ranchi

गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकारों की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती रही हैं, मगर बहुत कम फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें बड़े पैमाने पर सफलता मिली हो। इनमें शाह रुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे सितारे शामिल हैं।

अगर पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस पर गौर करें तो सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के नाम है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने दीपिका के साथ प्रमुख किरदार निभाये थे। ठीक पांच साल बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर शाह रुख खान की फिल्म पठान आ रही है और एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स देखकर ऐसा लगता है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनने वाला है। संयोग से पठान की लीडिंग लेडी भी दीपिका पादुकोण ही हैं।

pathan

2021 और 2022 में छाया रहा सन्नाटा

पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस या 26 जनवरी के आसपास रिलीज होने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस देखें तो उनका परिणाम मिला जुला रहा है। बहुत कम फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें हिट या सुपरहिट का टैग मिला हो। हालांकि, 2021 और 2022 के जनवरी महीनों में कोरोना वायरस पैनडेमिक के कारण वीराना छाया रहा था।

2013 से 2020 तक ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस का मिजाज

2020 में 24 जनवरी को स्ट्रीट डांसर 3डी और पंगा रिलीज हुई थीं। पंगा को 2.70 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। फिल्म 28.92 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन के साथ फ्लॉप घोषित की गयी थी। वहीं, स्ट्रीट डांसर 3 डी को 10.36 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। लगभग 75 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन के साथ यह घाटे में रही।

2019 में 25 जनवरी को दो बायोपिक फिल्में आयीं। मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी ने 8.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन लगभग 100 करोड़ रहा था। कंगना रनोट अपनी इस फिल्म को सफल मानती रही हैं। वहीं, 6 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली ठाकरे 31.60 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन करके फिल्म औसत रही।

2017 में 25 जनवरी को दो बड़ी फिल्मों रईस और काबिल के बीच टक्कर हुई। शाह रुख खान की रईस ने 20.42 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 139.21 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। वहीं, काबिल ने 10.43 करोड़ की ओपनिंग ली और 127 करोड़ के आसपास लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। दोनों ही फिल्में सफल रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via