Ranchi News:-चेहरे पे एसिड फेकने की धमकी मिल रही थी , डर से कॉलेज जाना छोड़ा
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
22 मार्च को 18 वर्षीय एक छात्रा ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है। इस मामले में छात्रा ने आरोपी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसे अश्लील और घृणित गालियां मिलती हैं। वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। साथ ही चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी भी देता है। आरोपी अंकित यादव उर्फ शनि के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित छात्र अपर बाजार के बाबू लेन और काली बाबू गली में रहता है।
दर्ज की गई प्राथमिकी में, छात्रा ने दावा किया कि अंकित यादव लगभग दो साल पहले से उसका फेसबुक मित्र था। लेकिन उनका इरादा गलत था। नतीजा यह हुआ कि उसने अंकित से बात करना बंद कर दिया। अंकित फिर इन गतिविधियों में शामिल होने लगा। वह अपने संस्थान के आसपास, आने-जाने वाली महिला छात्रा का पीछा करने लगा। पीछे मुड़ी तो उसके साथ मारपीट की जाएगी। निराश होकर उसने कॉलेज छोड़ दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354(डी) 2, 504, 506 और 503 के तहत अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-







