jjjjj

Ranchi News:-जिलावार रोस्टर हुआ क्लियर, मई में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन संभावित

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय जल्द ही शिक्षकों की भर्ती करेंगे। जिलेवार रोस्टर बनाने का काम पूरा हो गया है। रोस्टर क्लियर होने के बाद जिले से 25996 पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य शिक्षा परियोजना को आवेदन भेजा गया था. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को यह अनुरोध मई के पहले सप्ताह में प्राप्त हो जाएगा। नियुक्ति के लिए विज्ञापन इसी समय मई के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है।

50 हजार पद हुए हैं सृजित

स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नेतृत्व में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 50,000 शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पदों का सृजन किया गया। इसके बाद विभाग के निर्देश पर जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लियर करने को कहा। कक्षा एक से पांच तक के लिए 20,825 पद और कक्षा छह से आठ के लिए 29,175 पद थे।

इसलिए नहीं हो सकी नियुक्ति

आरक्षण रोस्टर क्लीयर होने के बाद जब नियुक्ति की गुहार लगाई जाती है तो प्रदेश में ऐसा दूसरी बार हो रहा है। सितंबर 2022 में पहली बार जिलों को निर्देश मिले। आरक्षण रोस्टर के जिलों की मंजूरी के बाद, विभाग को नियुक्ति के लिए अनुरोध भेजा गया था; हालाँकि, अनुरोध में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। इसके चलते भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। वर्तमान में जो आरक्षण रोस्टर समाप्त हो गया है उसमें EWS के लिए 10% आरक्षण अलग रखा गया है।

आधी सीटें पारा शिक्षकों के लिए
25,996 पदों पर नियुक्ति की जो अधियाचना जारी की गयी है, उसमें आधी सीटों पर पारा शिक्षकों को मौका मिलेगा। आरक्षण रोस्टर के मुताबिक 13 हजार पद पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि शेष 13 हजार पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे। सीधी नियुक्ति के 13 हजार पद में से राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के अनुरूप 60 फीसदी पद आरक्षित होंगे। वहीं इस नियुक्ति में साल 2013 और 2016 में टेट पास उम्मीदवार भी शामिल हो सकेंगे।

ऐसी हैं जिलावार रिक्तियां
जिला – एक से पांच – छह से आठ
बोकारो – 470 – 498
चतरा – 958 – 779
देवघर – 627 – 725
धनबाद – 517 – 588
दुमका – 730 – 932
गढ़वा – 441 – 521
गिरिडीह – 977 -1361
गोड्डा – 464 – 597
गुमला – 409 – 630
हजारीबाग – 436 – 548
जामताड़ा – 333 – 476
खूंटी – 252 – 323
कोडरमा – 213 – 316
लातेहार – 341 – 469
लोहरदगा – 168 – 232
पाकुड़ – 308 – 409
पलामू – 795 – 1608
पश्चिमी सिंहभूम – 637 – 735
पूर्वी सिंहभूम – 479 – 630
रामगढ़ – 188 – 232
रांची – 617 – 818
साहिबगंज – 392 – 523
सरायकेला-खरसांवा – 457 – 704
सिमडेगा – 246 -347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via