गोला रोड रेलवे साइडिंग में चली गोली, दो सिक्योरिटी गार्ड घायल.
Team Drishti
रामगढ़/गोला : मुरी-बरकाकाना रेलखंड के गोला रोड रेलवे स्टेशन की साइडिंग प्वाइंट में शुक्रवार की शाम में गोलीबारी की घटना घटी, बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा 2 गोलियां चलाई गई जिसमें साइडिंग प्वाइंट में कार्यरत दो सिक्योरिटी गार्ड को गोली लगी है. एक गोली सीएसआईएस सिक्योरिटी गार्ड 35 वर्षीय विनोद राम को हल्की सी खरोच कर गोली निकल गई, वही गार्ड 35 वर्षीय मोहम्मद अख्तर के जांघ में गोली लगी है.
गोलियों से घायल दोनों गार्डो को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. घायल गार्ड विनोद राम बोकारो जिले के फुसरो के रहने वाले हैं, और मो अख्तर बोकारो जिले के बालीडीह के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि एक ब्लू कलर के पल्सर दोपहिया वाहन जिसमें नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। उसमें सवार दो युवकों ने गोलियां चलाकर फरार हो गए.