Ranchi News:-विपक्ष को एक जुट करने के लिए हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी की चर्चा,कर्नाटक सीएम के शपत ग्रहण म होंगे शामिल
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण का गवाह बनने के लिए बेंगलुरु जाएंगे। गुरुवार की रात छह दिन की अनुपस्थिति के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. शनिवार को कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम की उपस्थिति की तैयारी कर ली गई है. हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से भी मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि सीएम का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की।
दिल्ली में हेमंत सोरेन ने की कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब दिल्ली आए थे तब झारखंड भवन निर्माणाधीन था। 15 दिन में रिपोर्ट मांगी और धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल होंगे.
विपक्षी एकता पर भी चर्चा
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत बताई. याद रहे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की बात कही थी. हेमंत सोरेन ने पहले कहा था कि इस बैठक के लिए सभी को एक साथ आने में समय लगेगा. विपक्ष को संगठित करने की योजना को हेमंत सोरेन की मंजूरी थी. राजनीतिक अंडरबेली में अफवाहों के अनुसार, कथित तौर पर दोनों नेताओं द्वारा विपक्ष की एकता पर भी चर्चा की गई है। रांची में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से मुलाकात का भी सीएम हेमंत ने जिक्र किया.
कितना मजबूत जेएमएम- कांग्रेस गठबंधन
झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन तमात तरह के विवाद और खींचतान के बाद भी सफलता पूर्वक चल रहा है। राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करना और राज्यसभा चुनाव में झामुमो द्वारा महुआ माजी को प्रत्याशी बनाने जैसी बातों को लेकर खटास नजर भी आयी। इसके बाद भी राज्य में गठबंधन की सरकार चल रही है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo