PALAMU: पलामू जिले में सिलेंडर फटने से 11 घायल पांच गंभीर
Palamu: झारखण्ड के पलामू के हरिहरगंज में घरेलू सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. यह घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द में हुई है। बताया जाता है की इस घटना में 11 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिसमें 5 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अररुआ खुर्द में रहनेवाले आजम रिजवी के घर में खाना बनाने के दौरान गैस में आग लग गई. गैस में लगी आग को बुझाने के लिए कुछ लोग पड़ोस से भी उनके घर पहुंचे. इसी बीच सिलिंडर फट गया. इस हादसे में 11 से ज्यादा लोग झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए बिहार के औरंगाबाद लेकर चले गए. घटना के बाद थाना प्रभारी सुदामा दास घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस फ़िलहाल घायलों को इलाज करवा रही है और जाँच में जुट गयी है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!




