RANCHI: हेमंत सोरेन का डर, रांची में देर रात दो बड़े अधिकारी जशहर का जायजा को लेकर उतर सड़क पर
RANCHI: झारखण्ड में बढते अपराध को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा बुलाई गयी क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस मुस्तैद हो गयी है। राँची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राँची पुलिस इतनी सख्त हो गयी है की पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता परखने के लिए देर रात डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल राजधानी के सडको पर निकले। इस दौरान शहर के कई थाना क्षेत्रों में गए और रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों की क्लास ली।
जाहिर है रविवार की रात साढे ग्यारह बजे दोनों ने शहर के तकरीबन सभी इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शहर के विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कई तरह के निर्देश भी दिए.दोनों अफसरों ने कार और बाइक चालकों की खुद से चेकिंग की। उन्होंने वाहन चालकों के लाइसेंस और अन्य कागजात की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान डीआईजी और एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की।
बता दें राज्य में लॉ एंड आर्डर को लेकर बीते शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीजीपी अजय कुमार सिंह पर नाराजगी जतायी थी।उन्होंने स्पष्ट कहा था कि खुली छूट देने के बाद भी राज्य में अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा है? पुलिस अपनी कार्यशैली सुधारे।उन्होंने क्राइम कंट्रोल के लिए पंद्रह दिनों की मोहलत दी है।सीएम के साथ समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी रेस हो गए हैं।उनके निर्देश पर सभी जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सभी जिले की पुलिस रेस हो गई है।