BJP: हेमंत सोरेन परिवार पर टिप्पणी, बाबूलाल पर चार केस दर्ज संकल्प यात्रा में बाबूलाल के बयान पर मामले दर्ज, बीजेपी बोली डर गयी है हेमंत सरकार
BJP: झारखण्ड में एक तरफ हेमंत सोरेन ईडी से पन्गा ले रहे है तो दूसरी तरफ उन्ही की सरकार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर चार चार एफआइआर दर्ज हो चूका है आरोप है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ बाबूलाल मरांडी ने अभद्र टिप्पणी की है इस मामले में बाबूलाल मरांडी पर कांके थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है। बताया जा रहा है की संकल्प यात्रा के दौरान अब तक बाबूलाल मरांडी पर चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जिसमे लातेहार में एक सिमडेगा में एक देवघर में एक और अब राँची में एक मुकदमा दर्ज किया गया है।
खबर है की रांची में पतराटोली निवासी सोनू तिर्की की ओर से यह एफआईआर दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मरांडी का बयान पोस्ट किया गया है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। प्राथमिकी के आधार पर कांके थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय नायक को अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
बाबूलाल मरांडी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा से राज्य सरकार घबरा गयी हैं। राज्य सरकार के इशारे पर बाबूलाल मरांडी के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। इस तरह के मुकदमे से बाबूलाल मरांडी डरने वाले नहीं है। संकल्प यात्रा निकलने के बाद अब तक बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सरकार प्रायोजित चौथा मुकदमा दर्ज हुआ है। षाड़ंगी ने कहा कि ईडी की पूछताछ से बचने के लिए मुख्यमंत्री सर्वोच्च न्यायालय गये हैं, तो वहीं इसकी खीझ उतारने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पर राज्य सरकार लगातार फर्जी केस दर्ज करा रही है।
दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के दौरान लगातार हेमंत सरकार और हेमंत परिवार पर हमलावर है। उन्होंने कहा, महाजनी प्रथा से लड़ते-लड़ते हेमंत सोरेन परिवार खुद महाजन हो गया। लोगों से 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कई सभाओं से कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार को अब समझने लगी है।