Jurm

Jurm : क्या ऐसे होगा झारखण्ड का विकास ? नक्सलियो ने पलामू में रोड निर्माण में लगी सात गाड़ियो को फूंक दिया

 

Jurm : झारखण्ड का विकास कैसे होगा जब नक्सली सरकार पर हावी हो जायेंगे और विकास कार्यो में लगे कंपनियों को बडा नुकसान पहुचायेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है झारखण्ड के पलामू जिले में जहाँ नक्सलियों ने पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुडंड में सडक निर्माण में लगे सात वाहनों को फूंक दिया है। कलापहाड़ से काररबार गाँव तक बन रहे सडक में लगे जेसीइबी, हाइवा, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों को उग्रवादियों ने माचिस लगा दिया है। जानकारी के अनुसार निर्माण कंपनी के मुंशी से उग्रवादियों ने मारपीट भी की है। घटना हुसैनाबाद सीमा क्षेत्र के हरदिया घाटी की है वही घटनास्थल पर पुलिस पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है । इसके साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की गई. पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और छानबीन की जा रही है.

Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए नहीं गए ED ऑफिस चले गए सुप्रीम कोर्ट यानि ED से हो गया पंगा अब ED क्या करेगी ?

पलामू जिले में एक लंबे अरसे के बाद लेवी के लिए हिंसक घटना को अंजाम दिया गया है. माओवादियों ने रोड निर्माण में लगे सात वाहनों को जला दिया है. इस दौरान माओवादियों ने रोड निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी और मजदूरों की पिटाई भी की है. घटना बुधवार की देर शाम की है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल पलामू के हुसैनाबाद और छतरपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में काला पहाड़ से महूदंड तक रोड का निर्माण किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम छतरपुर और हुसैनाबाद की सीमा पर हरदिया में संदिग्ध लोगों का एक दस्ता मौके पर पहुंचा था. इस दस्ते के लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद दस्ते के लोगों ने रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जला दिया है. इस दौरान रोड रोलर, हाईवा और जेसीबी को भी आग लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via