झारखंड मे छात्र-छात्राओं को वितरण होने वाली साइकिल(cycle) हुई लावारिस(jharkhand goverment) ! देखने वाला कोई नही?
- जमशेदपुर के पोटका गोदाम में रखी साइकिल(cycle) हुई लावारिस (jharkhand government) हालत हुई जर्जर
जमशेदपुर: पिछले कई दिनों से सायकिल पोटका गोदाम के बाहर रखा गया हैं,जिससे धुप और बरसात के पानी के कारण जंग लग सकती हैं और सायकिल खराब हो सकती हैं, लेकिन देखने वाला कोई नहीं…..
पूर्व सांसद सुमन महतो की पुत्री , झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सायकिल दिए जाना हैं,जिस वजह से ही पोटका गोदाम में तीन हजार सायकिल को मिस्त्री के माध्यम से फिटिंग किया जा रहा हैं और फिटिंग होने के बाद सायकिल को गोदाम में नहीं रख कर बाहर रखा जा रहा हैं,..जिससे वरसात के पानी से सभी सायकिल भींग रही हैं और सायकिल में हल्की जंग भी लगना शुरू हो चुकी हैं,
समय रहते नहीं बांटा गया तो खराब हो सकती हैं.. हालांकि कुछ सायकिल को बांटा जा चूका हैं…..कांग्रेस नेता आनंद दास ने कहा की बरसात हो रही हैं सायकिल पानी से भींग रही हैं जंग लगना शुरू हो चुकी हैं जल्द से जल्द सायकिल को बांटा जाय…..वहीं सायकिल फिटिंग कर रहें मिस्त्री का कहना हैं जगह नहीं रहने के कारण सायकिल बाहर रखना पड़ रहा हैं….हमलोग किया करें पदाधिकारी समझें…