गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 18 में निकाली गई भव्य कलश यात्रा..
गिरिडीह में निकाली गई भव्य कलश यात्रा महिलाएं के साथ-साथ बच्चे भी हुए शामिल
गिरिडीह:नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 बक्सीडीह रोड़ स्थित झिंझरी मोहल्ला में श्री श्री गणपति मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई…..कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुई….सभी अपने सिर पर कलश लेकर मंदिर प्रांगण से निकली…..जो शहरी क्षेत्र के टावर चौक कालीबाड़ी चौक मकतपुर चोक होते हुए अरगाघाट नदी जय श्री राम का नारा लगाते हुए पहुंची…..
जलाशय में आचार्य राहुल पांडे और अन्य पंडितों के द्वारा विधि विधान से पूजा आराधना की गई…… इसके बाद पुनः सभी मंदिर परिसर पहुंचे। कलश स्थापित के साथ ही वेदी निर्माण कर पूजा पाठ शुरू की गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए लोग हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए थे। साथ ही गाजा बाजा भी साथ साथ चल रहा था। बताया गया की 5 दिनों तक अनुष्ठान चलेगा…… दूसरे दिन वेदी पूजन, पुष्पाधिवास शर्कराधिवास संपन्न होगा तीसरे दिन नानाधिवास ओर अन्य पूजा पाठ विधि संपन्न होगा चौथे दिन पूर्णिमा दिन सोमवार को गणेश जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा…..वहीं पांचवें दिन हवन पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ-साथ भंडारा होगा…..बताया गया की रात्रि में कलाकारों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम संचालित किया जाएगा….. इस बाबत शिवम आजाद ने बताया कि श्री श्री गणपति मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम पूरी तरह से भयभीत हो इसको कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर सभी समिति के लोग तत्पर हैं। इसके सफल संचालन को लेकर समिति के अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो पवन कुमार पांडे मन्नू पंडित बबलू पंडित सोनू प्रजापति राजेश पंडित राजा प्रजापति गोपाली सिंह अंकित कुमार पांडे शंकर कुमार पांडे राजकुमार पवन गुप्ता नीतू पांडे मंजू देवी समेत कई लोग लगे हुए हैं………