Screenshot 2024 08 17 15 00 48 323 com.whatsapp

झारखंड के बोकारो(Bokaro) जिले में डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर आक्रोश :

bokaro doctor protest

आईएमए के आवाहन पर बोकारो सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार :

Screenshot 2024 08 17 15 00 39 110 com.whatsapp copy 750x350

बोकारो: पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के बाद पूरे चिकित्सा वर्ग में आक्रोश का माहौल है…. आईएमए के आह्वान पर आज चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से हड़ताल में चले गए हैं……

  1. Screenshot 2024 08 17 15 01 03 225 com.whatsapp

बोकारो सदर अस्पताल ( bokaro hospital )में भी इसका असर दिख रहा है। ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद है, इमरजेंसी सेवा को सिर्फ सुचारु रखा गया है……
स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी तरह से हड़ताल में है जिस कारण दवाई काउंटर सहित सभी कार्यालय बंद है….. इस हड़ताल की हड़ताल को देखते हुए मरीज भी अस्पताल में नजर नहीं आ रहे हैं….

राजधानी रांची का सबसे बड़ा अस्पताल (rims) मे डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार ! जन सेवाए हुई ठप

सदर अस्पताल  के इमरजेंसी सेवा में तैनात डॉक्टर वरुण नाथ ने कहा कि हम महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या से काफी मर्माहत है…. हम चाहते हैं कि चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और मृत महिला चिकित्सक को न्याय मिले….क्योंकि आए दिन हम लोगों के साथ कई तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via