गावां में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन, बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
गिरिडीह के गावां में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन…..
(three day sports)
गिरिडीह:तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने गावां खेल मैदान में किया. कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के खेल जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, कुश्ती, फुटबॉल, बालीबॉल आदि खेल का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों ने खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह नजर आ रहा था. स्कूल के शिक्षक भी बच्चों का हौसला बढ़ा रहे थे.
*खेल से मानसिक के साथ शारीरिक विकास भी होता है* कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में खेल तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है. उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है और बच्चें स्वस्थ महसूस करते हैं….
*बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने की जरूरत*
उन्होंने कहा कि खेल समय की बर्बादी नहीं है. खेल एक अच्छा व्यायाम है. बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना और अभिरुचि के अनुसार आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल के माध्यम से बहुत कुछ आसानी से समझाया और सिखाया जा सकता है. इससे उनके बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है और उनमें आगे बढ़ने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है. बताते चलें कि यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
*कार्यक्रम में ये थे मौजूद*
इस दौरान बीईईओ तितुलाल मण्डल, बीपीओ गंगाधर पांडेय, अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार, डॉ अभिषेक आनन्द, विशाल कुमार, राजीव रंजन, सुबोध बरनवाल, मुनील यादव, मो शमशाद समेत कई लोग मौजूद थे।