गिरिडीह में दो पक्षो के हिंशक झड़प, कई दुकानों के साथ गाड़ियों मेँ लगाई आग
गिरिडीह के घोडंथबां मेँ होली कि शाम दो पक्षो के हिंशक झड़प, कई दुकानों के साथ गाड़ियों मेँ लगाई आग
होली के दिन जब झारखंड होली की मस्ती में सराबोर था उसी समय गिरिडीह के धनवार के घोडंथबां ओपी के सामने घोडंथबां बाजार मेँ होली कि देर शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते ही पल भर मेँ दोनों और से पथराव हुआ,
ग्रामीणों ने अवैध बालू तस्करी के खिलाफ खुद खोला मोर्चा , पुलिस बन गए ग्रामीण ! जानें पूरा मामला
और कई गाड़ियों मेँ आग लगा दिया गया. तो कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया. पल भर मेँ ही माहौल तनावपूर्ण हो गया. और दोनों और से जमकर पथराव होना शुरू हो गया.
फिलहाल, माहौल को देखते हुए SP डॉक्टर विमल कुमार खुद घटनाशल पर कैंप किये हुए है। रात भर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।