Central General Conference of Jharkhand Mukti Morcha on 14 and 15 April 2025

महाधिवेशन की तैयारी में जुटा झारखंड मुक्ति मोर्चा, रांची में 14 व 15 को राज्यभर से जुटेंगे नेता-कार्यकर्ता।

महाधिवेशन की तैयारी में जुटा झारखंड मुक्ति मोर्चा, रांची में 14 व 15 को राज्यभर से जुटेंगे नेता-कार्यकर्ता।

supriyo
Jharkhand Mukti Morcha is busy preparing for the convention, leaders and workers from across the state will gather in Ranchi on 14th and 15th.

झामुमो में कल्पना सोरेन को मिलेगी क्या जिम्मेदारी, 13वें महाधिवेशन में क्या होगा खास।

14 एवं 15 अप्रैल 2025 को झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय महा -अधिवेशन।

झामुमो का 13वा केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन की तैयारी जोरों पर।

रांची जिला के खेल गांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झामुमो का 13वा केंद्रीय महाधिवेशन का होगा आयोजन।

रांची:झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी में आयोजित होगा. पार्टी महाधिवेशन की तैयारी में जुटी है. महाधिवेशन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है.झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी में आयोजित होगा. पार्टी महाधिवेशन की तैयारी में जुटी है. महाधिवेशन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में 14 और 15 अप्रैल को झामुमो के नेता संगठन से लेकर सरकार को मुद्दे पर मंथन करेंगे… इसमें पूरे राज्य से नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे. पार्टी ने महाधिवेशन को लेकर स्वागत समिति, राजनैतिक प्रस्ताव सह आगामी कार्यक्रम व रूपरेखा समिति और संविधान संशोधन समिति का गठन किया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सभी समितियों के संयोजक हैं. वहीं कमेटी में पार्टी के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा 3 साल के बाद महाधिवेसन होता है इसमें पड़ोसी राज्य के भी हमारे प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend