IMG 20250414 WA0005

झारखंड में झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन आज से शुरू, राजधानी रांची में कार्यक्रम का आयोजन।

झारखंड में झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन आज से शुरू, राजधानी रांची में कार्यक्रम का आयोजन।

JMM's 13th Central Convention in Jharkhand begins today, programme organised in capital Ranchi.
JMM’s 13th Central Convention in Jharkhand begins today, programme organised in capital Ranchi.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन करेंगे झामुमो के 13वें महाधिवेशन की अध्यक्षता।
कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
खेलगांव परिसर में महाधिवेशन में शिरकत होने के लिए कार्यकर्ताओं का हो रहा, महाजुटान।
झारखंड के 24 जिलों से पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी।
अन्य आठ राज्यों से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के डेलिगेट्स महा अधिवेशन में होंगे शामिल।
कुछ ही पलों में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल।

रांची :झारखंड में झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन आज से शुरू हो रहा है.14 और 15 अप्रैल को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस महाधिवेशन में वक्फ संशोधन कानून समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी. JMM के सत्ता में रहते लगातार दूसरी बार राजधानी रांची में झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन हो रहा है. वही महाधिवेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. देश भर से लगभग 4,000 प्रतिनिधि रांची पहुंच चुके हैं. खेलगांव समेत राजधानी की प्रमुख सड़कों को पार्टी के पोस्टर से पाट दिया गया है. महाधिवेशन में विधायक कल्पना सोरेन को संगठन में महत्वपूर्ण पद देने का निर्णय भी लिया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via