20250414 134345

झारखंड में वक्फ संशोधित बिल लागू नहीं होगा : इरफान अंसारी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने धनबाद में एक निजी वैक्सीन सेंटर के उद्घाटन के दौरान वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड में यह कानून किसी भी कीमत पर लागू नहीं होगा। अंसारी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का हवाला देते हुए कहा कि वहां वक्फ बिल के कारण हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं और लोगों की जान जा रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर “फूट डालो और राज करो” की नीति अपनाने का आरोप लगाया, जैसी नीति अंग्रेजों ने अपनाई थी।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अधिवेशन में आ सकता है वक्फ बिल पर प्रस्ताव

मंत्री ने अपने समुदाय को मेहनतकश बताते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर हैं और किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। उन्होंने भाजपा पर बिना काम किए साजिश रचने और उनके समुदाय पर अत्याचार करने का भी इल्जाम लगाया। अंसारी का कहना है कि झारखंड में लोग इस कानून के खिलाफ आक्रोशित हैं, और वे इसे लागू होने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via