IMG 20250410 WA0151

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महा अधिवेशन को लेकर आयोजन कर स्वागत समिति की बैठक संपन्न, अधिवेशन कार्यक्रम में स्मृति द्वारा होगा आकर्षण का केंद्र। देखिए पूरी रिपोर्ट।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महा अधिवेशन को लेकर आयोजन कर स्वागत समिति की बैठक संपन्न, अधिवेशन कार्यक्रम में स्मृति द्वारा होगा आकर्षण का केंद्र। देखिए पूरी रिपोर्ट।

IMG 20250410 WA0152
The meeting of the welcome committee organized for the grand convention of Jharkhand Mukti Morcha was concluded, Smriti will be the center of attraction in the convention programme. See full report.

14-15 अप्रैल को रांची के खेलगांव में होगा झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन।

दो दिवसीय होगा JMM का केंद्रीय महाधिवेशन।

रांची:जेएमएम का महाधिवेशन 14 व 15 अप्रैल को राँची के खेल गांव में होने जा रहा है जिसको लेकर आज पार्टी कार्यालय में आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक हुई…. वही बैठक बैठक में पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ,विनोद पांडेय ,मंत्री चमरा लिंडा मनोज पांडेय अभिषेक प्रशाद सांसद महुआ माजी बिधायक विकाश मुंडा नंदकिशोर मेहता अशोक सिंह मुस्ताक अहमद मौजूद हुए…. बैठक के बाद विनोद पांडे ने बताया महाधिवेशन की तैयारी को लेकर आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक आहुत की गई थी….यह महादिवेशन खेल गांव स्थित हरिवंश टाना भगत में संपन्न होना है…. झारखंड के अलावे देश के अन्य राज्यों से भी पार्टी के प्रतिनिधि इस महादिवेशन में शामिल होंगे 14 तारीख को बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का जयंती है….. तो इसलिए उसे प्रांगण का नाम बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से रखा गया है और जो स्मृति द्वारा द बनेगा उसे  स्वर्गीय जगन्नाथ महतो द्वारा रखा गया है….इस आयोजन को लेकर आज तैयारी समिति की बैठक हुई… इस तैयारी समिति में 11 सदस्य हैं… जो सभी रांची के है इसमें मंत्री चमरा लिंडा भी शामिल हुए…..जो भी प्रतिनिधि राज्य या राज्य के बाहर से आएंगे उनके रहने के उनके खाने उनके स्वागत का कार्यक्रम अच्छे ढंग से सफल हो उसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे…. राजनीतिक प्रस्ताव भी महा अधिवेशन में आएंगे कुछ संशोधन है किसी का सलाह है तो पार्टी का संविधान है पार्टी के प्रतिनिधियों के द्वारा संशोधन आता है उसके लिए जो कमेटी बनी है….कमेटी की तरफ से भी कुछ संशोधन आता है जो भी संशोधन आएगा उसको महाधिवेशन के दरमियान रखा जाएगा और जो सुझाव प्रतिनिधियों का आएगा उसके बाद निर्णय होगा……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via