IMG 20250410 WA0013

जेएमएम का महाधिवेशन 14 व 15 अप्रैल को राँची में, पार्टी के कैंप कार्यालय में आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक शुरू।

जेएमएम का महाधिवेशन 14 व 15 अप्रैल को राँची में, पार्टी के कैंप कार्यालय में आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक शुरू।

JMM's convention to be held on 14th and 15th April in Ranchi, meeting of the welcome committee for the event begins at the party's camp office.
JMM’s convention to be held on 14th and 15th April in Ranchi, meeting of the welcome committee for the event begins at the party’s camp office.

आयोजन सह स्वागत समिति की झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप कार्यालय में बैठक आज।

पार्टी के कैंप कार्यालय में बैठक शुरू।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन रांची में 14-15 अप्रैल को आयोजित होगा। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने महाधिवेशन की तिथि की घोषणा की और कहा कि रांची के खेलगांव स्थित इनडोर स्टेडियम में झामुमो का दो दिवसीय महाधिवेशन संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल के अवसर पर शुरू होगा और समापन 15 अप्रैल को किया जाएगा।

IMG 20250410 WA0016

बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति बनेगी…वही आज बैठक में पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ,विनोद पांडेय , मनोज पांडेय अभिषेक प्रशाद बिधायक विकाश मुंडा मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via