IMG 20250410 WA0026

झारखंड मंत्रालय में 4 दिनों की छुट्टी,वही झारखण्ड के बैंक भी रहेंगे बंद.

झारखंड मंत्रालय में 4 दिनों की छुट्टी,वही झारखण्ड के बैंक भी रहेंगे बंद.

4 days holiday in Jharkhand Ministry, banks in Jharkhand will also remain closed.
4 days holiday in Jharkhand Ministry, banks in Jharkhand will also remain closed.

रांची:झारखंड मंत्रालय एवं सचिवालय और कार्यालयों में आज से चार दिनों की छुट्टी रहेगी. हालांकि चार दिनों की छुट्टी के बीच शुक्रवार (11 अप्रैल) को एक दिन सचिवालय खुला रहेगा. वही इसके बाद लगातार तीन दिनों तक सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में छुट्टी रहेगी.इसी तरह विभिन्न राज्यों के बैंक में भी अवकाश रहेगी.महावीर जयंती के कारण आज राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है.

IMG 20250410 WA0024

11 अप्रैल को एक दिन के लिए सचिवालय खुला रहेगा….इसके बाद शनिवार और रविवार को सामान्य छुट्टी के कारण सचिवालय बंद रहेगा.. इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण सचिवालय में छुट्टी रहेगी. आज महावीर जयंती के कारण झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में बैंक भी बंद हैं. कल (11 अप्रैल) बैंक खुला रहेगा. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक बैंक भी बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via