Lock

Ranchi News:-11 दिन बंद रहेंगे झारखण्ड में बैंक , जो भी काम है निपटा ले जल्द

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में अप्रैल के महीने में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और शनिवार की छुट्टी के साथ- साथ सार्वजनिक छुट्‌टी भी शामिल हैं। अप्रैल महीने में बैंक के छुट्‌टी की पूरी सूची देखें तो इसमें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन 11 दिनों में कौन- कौन से ऐसे दिन है जब बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद हो इससे पहले आपको कोई जरूरी काम है तो उसे निपटा सकते हैं। आइये जानते हैं इस महीने की पूरी सूची

देखिए पूरी सूची किस दिन है बैंक बंद
बैंक अवकाश कैलेंडर के आधार पर 1 अप्रैल को ईयरली क्लोजिंग बैंक अकाउंट होता है। 4 अप्रैल को महावीर जयंती को लेकर सार्वजनिक छुट्टी है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी। 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है, इस वजह से बैंक बंद रहेगे। 8 के बाद सीधे 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन बैंक बंद रहेगे। 22 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए बैंक में अवकाश रहेगा। वहीं, 2, 9,16,23 और 30 तारीख को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।
छुट्टियों की लिस्ट देख लें फिर पहुंचे बैंक

यह लिस्ट आपको बैंक दौड़ने से पहले मदद करेगी ताकि आप छुट्टी के दिन बैंक ना पहुंच जाएं। आप इन छुट्टियों के आधार पर अपने बैंक के काम भी पूरी तरह निपटा सकते हैं। अगर आपको कोई जरूरी काम है और किसी वजह से बैंक जाना चाहते हैं तो आप इस महीने छुट्टियों के आधार पर अपनी सुविधा के अनुसार बैंक में काम की योजना बना सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via