Job Scam:-झारखण्ड में नौकरी का फर्जी वाड़ा , नौकरी के लिए आये 80% आवेदन फर्जी
Job Scam
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड में डाक विभाग के सर्कल में भर्ती के दौरान 80 फीसदी से ज्यादा आवेदकों ने फर्जी प्रमाण पत्र जमा किए. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद जांच शुरू हुई। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. रांची के अलावा कई अन्य राज्यों ने भी इस फर्जीवाड़े का अनुभव किया है. झारखंड समेत कई राज्यों में होने वाली बहाली के दौरान आरोपी का फर्जी मामला सामने आया है. डाक सेवा को भी आधिकारिक सूचना मिल गई है।
पूछताछ में उगले कई राज
खबरों के मुताबिक इस मामले में जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है उसका नाम मनोज मिश्रा है. उससे पूछताछ के दौरान पुलिस ने उससे कई बड़े राज उगलवाए। ओडिशा के भुवनेश्वर में उन्हें बलांगीर पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी मनोज मिश्रा को अब टीम द्वारा दस्तावेज तुलना के लिए लाया जाएगा। काफी समय से मनोज मिश्रा फर्जी प्रमाण पत्र बनवा रहा था। ऐसा कागजी काम एक सिंडिकेट ने तैयार किया था। उसके पास अन्य विश्वविद्यालयों की डिग्री के साथ-साथ झारखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का सर्टिफिकेट भी पाया गया।
कई राज्यों में फैला था जाल
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने न केवल झारखंड में बल्कि ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार हलकों में भी लोगों को फर्जी बहाली प्रमाणपत्र प्रदान किया था। पुलिस उन लोगों की भी पहचान करने का प्रयास कर रही है जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काम कर रहे हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo