Sss

Ranchi News:-आज छात्रों द्वारा झारखण्ड बंद का एलान , स्कूल रहेंगे बंद सरकारी नौकरी के प्रावधान को लेके छात्र है नाराज

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनाें की तरफ से बुधवार को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। बंद काे देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिले के एसएसपी और एसपी काे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। बंद के दाैरान सुरक्षा में कहीं काेई चूक ना हाे, इसका विशेष ध्यान रखने की बात पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है। सभी जिले में संवेदनशील जगहाें काे चिन्हित कर वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात करने काे कहा है। बंद समर्थकाें से निपटने के लिए राज्यभर में 5 हजार अतिरिक्त जवानाें की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के विभिन्न जिलाें में सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

पूरे राज्य में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है, ताकि बंद की आड़ में कहीं काेई उपद्रव या ताेड़फाेड़ करता है ताे उसकी पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा सीसीटीवी से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी के माध्यम से उपद्रवियों पर नजर रहेगी। वहीं बंदी को देखते हुए राज्य के अधिकांश प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

1932 खतियान के आधार पर चाहते हैं राज्य की नियोजन नीति
छात्र 1932 के खतियान के आधार पर नियाेजन नीति बनाने की मांग कर रहे हैं और कैबिनेट से स्वीकृत 60: 40 की नीति काे रद करने काे लेकर आंदाेलन कर रहे हैं। पिछली सरकार ने नियुक्तियों में 50% आरक्षण दिया था। पर इसमें ईडब्ल्यूएस का 10% आरक्षण जुड़ जाने से आरक्षण की सीमा 60% हो गई। ऐसे में 40% सीट ओपन टू ऑल है। मतलब 40% सीट पर किसी भी राज्य के उम्मीदवार नियुक्त हो सकते हैं। इसी को दरकिनार कर 1932 के खतियान आधारित नीति की मांग पर अड़े हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via