IMG 20250409 WA0079

सजाद अहमद अंसारी बने कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि।

सजाद अहमद अंसारी बने कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि।

IMG 20250409 WA0080
Sajad Ahmed Ansari became the MLA representative of Kanke assembly constituency.

विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार और बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो से मिलकर प्रतिलिपि पत्र सौंपा।

IMG 20250409 WA0079

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिपोर्ट: आशीष प्रसाद

बुढ़मू : कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने उमेडंडा निवासी राजद नेता सह क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सजाद अहमद अंसारी को महागठबंधन के प्रति अच्छा कार्य को देखते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र 65 कांके विधानसभा क्षेत्र का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का कांके विधानसभा का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधानसभा विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने के बाद विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सजाद अहमद अंसारी अपनी जिम्मेदारी अच्छे तरीके से निभाएंगे और जानता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। सजाद अहमद अंसारी को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने को लेकर प्रखंड के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालो में गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, जाकिर हुसैन, अजय यादव, सुदामा नायक, बलराम यादव, बलराम साहू, भुनेश्वर साहू सहित कई गणमान्य लोग शामिल है। दूसरी ओर राजद नेता सजाद अहमद अंसारी ने कांके विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद बुधवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय बुढ़मू पहुंचकर बीडीओ धीरज कुमार और बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो से मिलकर कांके विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि बनने का प्रतिलिपि पत्र सौंपा। और जानकारी दी। मौके पर जाकिर हुसैन, सदन साहू, सुदामा नायक, बबलू उरांव, बलराम साहू, कुदूस अंसारी, अजीत साहू, रामकुमार भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share via
Send this to a friend