IMG 20201101 WA0013

उप महापौर के पहल पर नाली विवाद हुआ खत्म.

Team Drishti.

रांची : कोकर वार्ड नं 10 में भाभा नगर रोड नं 2 में रोड नं 2A और 2B के निवासियों के बीच नाली निर्माण को लेकर विवाद की सुचना श्री संजीव विजयवर्गीय उप महापौर रांची को मिली। सुचना मिलते ही उप महापौर भाभा नगर पहुचं स्थानीय नागरिकों से बात कर नाली निर्माण में हो रहे विवाद को खत्म कराया। विवाद खत्म कराने के लिए स्थानीय निवासियों ने उप महापौर रांची श्री संजीव विजयवर्गीय जी का बहुत बहुत धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।

ज्ञात हो कि भाभा नगर कोकर में रोड एवं नाली का काम चल रहा है। भाभा नगर रोड नं 2A में नाली निर्माण काम चल रहा था, और रोड नं 2B के लोगों का आरोप था कि नाली का निर्माण 2A में ही खत्म कर दिया जा रहा है। फंड का ना होने का हवाला देते हुए जिससे रोड नं 2B के निवासियों एवं 2A के निवासियों के बीच काम रोकने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जिसे उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय जी ने वहां के स्थानीय नागरिकों के समक्ष विभागीय इंजीनियर को पुरे भाभा नगर के रोड एवं नाली का निर्माण काराने का निर्देश देते हूए कहा कि 3 साल पहले इस योजना के लिए राशि मंगाने का काम मेरे द्वारा किया गया था जब वार्ड नं 9 के पार्षद स्व: सरोज गाड़ी के आस्मायिक हुए देहांत के बाद वार्ड नं 9 का अतिरिक्त प्रभार मुझे मिला था। योजना यही थी कि भाभा नगर का एक भी रोड और नाली अधुरा एवं कच्चा ना रहे इस लिए इस योजना से भाभा नगर के पुरे रोड एवं नाली का काम कराया जाएगा कोई भी काम नहीं छुटेगा। यह कहते हुए विभागीय इंजीनियर को पूरे भाभा नगर का काम करवाने का निर्देश देते हुए वहां उत्पन्न हुए विवाद को समाप्त श्री संजीव विजयवर्गीय उप महापौर रांची ने कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via