चाण्डिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर अपराधी सज्जाद अंसारी उर्फ छोटा सज्जाद अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

चाण्डिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहम्मद सज्जाद अंसारी उर्फ छोटा सज्जाद को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कपाली ओपी अंतर्गत सतलल्ला रेलवे लाइन, डांगोडीह क्षेत्र में की गई, जहां सज्जाद किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को चाण्डिल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कपाली और आजादनगर का शातिर अपराधी सज्जाद अंसारी उर्फ छोटा सज्जाद सतलल्ला रेलवे लाइन के पास मौजूद है और किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल के निर्देशन में एक छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सज्जाद को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा गोलियां और एक VIVO y29 5G मोबाइल बरामद किया। बरामद सामानों को विधिवत जप्त कर लिया गया है। सज्जाद के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25(1-b)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक काले रंग का लोडेड पिस्टल, एक 380 KF अंकित पिस्टल की जिंदा गोली, एक लोडेड देशी कट्टा, दो 8 MM KF अंकित कट्टे की जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है।

चाण्डिल पुलिस ने इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। पुलिस का कहना है कि सज्जाद जैसे शातिर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।


















