भव्यता और अनुशासन का अद्भुत संगम बना प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025, डीसी और एसपी के नेतृत्व में सफल आयोजन
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : छोटानागपुर के “कैलाश” कहे जाने वाले रामरेखा धाम में आयोजित प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 भव्यता, श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस ऐतिहासिक आयोजन में श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ उमड़ी, जिसने सिमडेगा जिले को नई धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान दी।
महोत्सव में झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु और पर्यटक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त कंचन सिंह और पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी के कुशल नेतृत्व में हुआ। पूरे आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था, अनुशासन और सुरक्षा प्रबंधन की सराहना हर ओर से की जा रही है।
डीसी और एसपी ने भी दी प्रस्तुति
महोत्सव के दौरान मंच पर उपायुक्त कंचन सिंह और एसपी एम. अर्शी ने भक्ति गीत और भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। दोनों की प्रस्तुति पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
नन्ही कलाकार नैना कुमारी बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में बाल कलाकार नैना कुमारी ने अपने आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति से प्रभावित होकर उपायुक्त कंचन सिंह ने स्नेहपूर्वक उन्हें गोद में उठा लिया और आशीर्वाद दिया।
कलाकारों ने भक्ति और संस्कृति का रंग भरा
महोत्सव में गायक जगदीश बड़ाईक, हास्य कलाकार रविन्द्र जोनी, लोक गायिका राधा श्रीवास्तव और प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समूचे रामरेखा धाम को भक्ति और देशभक्ति के सुरों से गुंजायमान कर दिया।
प्रशासनिक प्रबंधन रहा अनुकरणीय
उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने नोडल पदाधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया। दुर्गम स्थल पर भी स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा और जनसुविधा की बेहतर व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के बावजूद प्रशासन और पुलिस की तत्परता से पूरा आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
डीसी और एसपी ने की सतत निगरानी
पूरे महोत्सव के दौरान डीसी और एसपी स्वयं स्थल पर मौजूद रहे। जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई कर आवागमन को सुचारू कराया गया। दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और जवानों ने पूरे अनुशासन और संयम के साथ भीड़ को नियंत्रित किया।
अंत में, सभी कलाकारों को जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया। राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 ने सिमडेगा को न केवल सांस्कृतिक बल्कि प्रशासनिक अनुशासन की मिसाल के रूप में स्थापित कर दिया है।







