IMG 20251204 WA0013

झारखंड: जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न, सीएम हेमन्त सोरेन को पहनाई माला

झारखंड: जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न, सीएम हेमन्त सोरेन को पहनाई माला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची, 04 दिसंबर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) का लंबे समय से लटका परिणाम आखिरकार जारी होने के बाद राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। झारखंड उच्च न्यायालय के सख्त निर्देश के बाद सरकार ने रिजल्ट जारी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया।इस खुशी में डूबे अभ्यर्थी बुधवार को ढोल-नगाड़ों के साथ रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचे और ज़ोरदार जश्न मनाया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को फूल-माला और शॉल पहनाकर धन्यवाद दिया तथा आभार व्यक्त किया।अभ्यर्थियों ने कहा,
“मुख्यमंत्री जी के लगातार प्रयास, व्यक्तिगत मॉनिटरिंग और निष्पक्ष जांच के कारण ही हमें इतने लंबे संघर्ष के बाद न्याय मिला है। अगर हेमन्त जी का हस्तक्षेप नहीं होता तो शायद यह रिजल्ट आज भी अटका रहता।

 

Screenshot 20251204 143729

”“कुछ ज्यादा ही बुद्धिमान लोग हर अच्छे काम में रोड़ा अटकाते हैं” –

हेमन्त सोरेन जश्न में शामिल अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेकिन तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा,
“यहाँ कुछ ज्यादा ही बुद्धिमान लोग मौजूद हैं, जो हर अच्छे काम में भी रोड़ा अटकाने की कोशिश करते हैं। लेकिन अंत में न्याय और सत्य की ही जीत होती है।”यह बयान स्पष्ट रूप से उन ताकतों और अधिकारियों पर निशाना था जिन्होंने विभिन्न बहानों से रिजल्ट को बार-बार रोकने की कोशिश की थी।

Screenshot 20251204 143744

गौरतलब है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में हुई थी। इसके बाद अनियमितता के आरोपों के चलते परिणाम पर रोक लग गई थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने कई बार कड़ी फटकार लगाते हुए सरकार को जल्द रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था।अभ्यर्थियों का कहना है कि अब नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने से हजारों बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी और उनका भविष्य सुरक्षित होगा.

Share via
Send this to a friend