20260116 093253

उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित: योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के सख्त निर्देश

शंभू कुमार सिंह 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित प्रमुख केंद्र प्रायोजित योजनाओं – पीएमएफएमई (PMFME), पीएमईजीपी (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत प्रगति की समीक्षा की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पीएमएफएमई योजना के तहत निर्धारित शत-प्रतिशत लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM), सिमडेगा को पीएमईजीपी एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित सभी ऋण आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृत करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि समयबद्ध ऋण स्वीकृति से स्वरोजगार को मजबूत बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं और कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा।

बैठक के समापन पर उपायुक्त ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सिमडेगा को निर्देश दिया कि आगामी 10 दिनों के भीतर पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाए, जिसमें सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जांच की जा सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों को पूर्ण करने का आह्वान किया।

बैठक में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी, संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। जिला प्रशासन का यह प्रयास जिले में स्वरोजगार, खाद्य प्रसंस्करण एवं पारंपरिक कारीगरी को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Share via
Share via