16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026: झारखंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने कहा – “लोकतंत्र का आधार है मतदाता”
रांची : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर झारखंड में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। उन्होंने राज्यवासियों को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदाता है और इसकी मजबूती के लिए हर मतदाता को जानकार, जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम “My India My Vote” तथा टैगलाइन “Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy” पर प्रकाश डालते हुए तिवारी ने जोर दिया कि मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन या भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आयोग विभिन्न नवाचारों और तकनीकों के माध्यम से समान अवसर सुनिश्चित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें चार अर्हता तिथियां (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर) निर्धारित हैं। राज्य में 2886 Electoral Literacy Club (ELC) और प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला स्थापित की गई हैं, जबकि 966 Voter Awareness Forum मतदाता सूची के अद्यतनीकरण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। उन्होंने Book a Call सुविधा का जिक्र किया, जिसके माध्यम से मतदाता अपने BLO से 48 घंटे के अंदर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (Pre-Revision Period) के दौरान 72% मतदाताओं का मैपिंग BLO ऐप से पूरा हो चुका है। BLO घर-घर जाकर स्टीकर चिपकाएंगे, जिसमें उनका मोबाइल नंबर और मकान संख्या अंकित होगी।
उन्होंने विशेष उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को International IDEA की अध्यक्षता का अवसर मिला है, जिसकी कमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने 3 दिसंबर 2025 से संभाली है। साथ ही, झारखंड के पाकुड़ जिले को राष्ट्रीय स्तर पर Best Election District Award से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का राष्ट्रीय संदेश प्रदर्शित किया गया। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट मतदाताओं और अधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिसमें वरिष्ठ मतदाता समदुलारी देवी, युवा मतदाता अर्चित कुमार गोयल, ट्रांसजेंडर मतदाता नगमा रानी आदि शामिल थे। उत्कृष्ट कार्य के लिए कई जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समापन भाषण जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने दिया और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने मतदाता शपथ दिलाई।

















