झामुमो सिमडेगा ने नगर निकाय चुनाव में दिखाई पूरी ताकत, अनिल कंडुलना बोले- पूरे दमखम से लड़ेंगे चुनाव
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सिमडेगा जिला इकाई ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जोरदार हुंकार भरी है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह इस चुनाव को पूरे दमखम और आत्मविश्वास के साथ अपने दम पर लड़ेगी तथा अन्य राजनीतिक दलों को कड़ी चुनौती देगी।
झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना ने विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नगर निकाय चुनाव में झामुमो मजबूत प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के लोकप्रिय और जनप्रिय नेता अनिल तिर्की को समर्थन देने का फैसला लिया गया है। अनिल तिर्की झामुमो के नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्षम हैं और पार्टी उन्हें पूर्ण समर्थन देगी।
कंडुलना ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे झामुमो समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए पूरी निष्ठा, समर्पण और मेहनत से कार्य करें। उन्होंने कहा, “झामुमो हमेशा जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती आई है और इस बार भी विकास, जनहित तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर जनता के बीच जाएगी।”
झामुमो जिला सचिव सफिक खान ने भी पार्टी की मजबूती पर जोर देते हुए दावा किया कि झामुमो इस चुनाव में अन्य दलों को कड़ी चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को उठाएगी और विकास की राह पर आगे बढ़ने का वादा करेगी।
झारखंड में नगर निकाय चुनाव 2026।की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें सिमडेगा नगर परिषद भी शामिल है। झामुमो की यह घोषणा स्थानीय स्तर पर राजनीतिक माहौल को गरमा सकती है, क्योंकि पार्टी आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है।

















