20201118 190646

पीएलएफआई के पांच नक्सली गिरफ्तार.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राँची : जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप एवं अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा के द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी की मांग व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से की जा रही थी, इसी क्रम में धुर्वा के टेंट व्यवसाई के घर पर 13 नवंबर की रात्रि करीब 11:30 बजे गोली चलाने की घटना घटित हुई। जिस संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई पीएलएफआई के एरिया कमांडर तुलसी पाहन एवं उसके कुछ साथी गांव सुगुन कादी टोला थाना खेल गांव में किसी घटना को अंजाम देने हेतु इकठ्ठा हुए हैं, सूचना पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा एक टीम का गठन किया गया गांव में छापेमारी कर तुलसी पहन को गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से 7.65 एमएम का एक लोडेड पिस्टल जिसके मैगजीन में तीन जिंदा गोली एक खाली मैगजीन एवं 3 मोबाइल इसके पश्चात तुलसी पहन के निशानदेही पर राजन मुंडा को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से एक लोडेड कारवाइन जिसमें 9 एमएम 10 जिंदा कारतूस मैगजीन के साथ बरामद किया गया।

Share via
Send this to a friend