IMG 20201125 WA0071

विवादित जमीन पर लगे धान की फसल को कराया नीलाम.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के दारू प्रखण्ड के चोरहेत मौजा में रैयती जमीन खाता नम्बर-23 प्लाट नम्बर-31 कुल रकबा एक एकड़ बारह डिसमील जमीन पर लगे धान फसल की निलामी दारू प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा कराया गया। उक्त जमीन पर घाघरा मौजा के बालेश्वर महतो और जमूना मिस्त्री द्वारा दावा किया जा रहा है। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए सदर एसडीओ के न्यायालय में द प्र सं की धारा-144 के तहत कार्रवाई चल रही है। सदर एसडीओ के निर्देशानुसार उक्त भूमि पर लगे धान की फसल को नीलाम किया गया। इस नीलामी प्रक्रिया में सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, सुबोध मेहता, रोहित प्रसाद मेहता ने भाग लिया और अधिकतम डाक वक्ता सुमित्रा देवी द्वारा बोली गई जो 27,700 रूपया रहा।

दारू प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ श्री वर्णवाल ने बताया,कि धान की नीलामी से प्राप्त राशि को अंचल नजारत में जमा करा दिया जा रहा है। अनुमंडल दंडाधिकारी के अंतिम निर्णय के पश्चात इस मामले पर अग्रेतर कारवाई की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया में दारू प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल के साथ राजस्व निरीक्षक शंकर गौड, किशोर कुमार, आशीष कुमार, राजस्व उप निरीक्षक नंदकिशोर प्रसाद, दारू थाना के एएसआई भाजू एक्का, जमुना मिस्त्री, जयराम मेहता, कामेश्वर मेहता, मुकेश कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend